












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,जनसंपर्क से ग्रामीणों में उत्साह नजय आया। क्षेत्र के विकास लिए निरन्तर प्रयत्नशील श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों का दौरा कर क्षेत्र में जारी विकास गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न गांवों में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेते हुए ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने।
दौरे के दौरान विधायक सारस्वत ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों की निगरानी और जनता से सीधा संपर्क ही उनकी प्राथमिकता है। इसी क्रम में उन्होंने कई स्थानों पर चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, बिजली लाइन सुधार, चिकित्सा सुविधाओं जैसी परियोजनाओं को मौके पर परखते हुए उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता व समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
विधायक के गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और स्थानीय मुद्दों को उनके सामने रखा। सारस्वत ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा और इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।
आज के दौरे में उन्होंने कुचोर आथुनी, कुचोर अगुनी, मेउसर, सहित आसपास के कई अन्य गांवों का भ्रमण किया। हर गांव में उन्होंने लोगों से क्षेत्रीय विकास, सरकारी योजनाओं, सामाजिक सुविधाओं और आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की।
विधायक सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ी है और सरकार द्वारा स्वीकृत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जल्द ही धरातल पर दिखने लगेंगी।
ग्राम दौरों के बाद विधायक सारस्वत विधायक सेवा केंद्र, श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जनसुनवाई की। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। शेष प्रकरणों के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या उनका अपना दायित्व है और वे एक जनसेवक के रूप में हमेशा क्षेत्रवासियों के बीच रहकर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
