Trending Now

 

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने सोमवार को बनिया में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र को विकसित बनाने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अंतिम छोर तक बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ के बनिया में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया गया है। इस क्षेत्र के गांवों में बिजली संबधित समस्याओं से निजात मिलेगी। क्षेत्र के लोगों को निरंतर सुचारू सुलभ और निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी। विधायक सारस्वत ने कहा कि हमारे क्षेत्र की अधिकतर जनता कृषि पर निर्भर है। इसलिए किसानों को बिजली सुचारू उपलब्ध हो सके, इसके और अधिक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक  ताराचंद सारस्वत का ग्राम बनिया के वासियों ने स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम में सरपंच बनवारी लाल सहित ग्रामवासियों ने विधायक सारस्वत का आभार जताया।
इस अवसर चौथाराम, जगदीश प्रसाद, रेडा राम, बृजलाल, बीरमाराम, मांगीलाल, रणजीत, रामेश्वर, गिरधारी गोदारा, जगदीश गुर्जर और महेश राजोतिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Author