Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र मे लगातार सोगात़ो का कीर्तिमान बना रहें हैं।विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी गांव में नव-स्वीकृत 33/11 केवी GSS ऊपनी सब स्टेशन का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक और महत्वपूर्ण विकास कार्य की सौगात दी।

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं। विधायक सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण बिजली परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक सारस्वत का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। ऊपनी गांव में युवाओं, बुजुर्गों के उत्साहपूर्ण स्वागत ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

विधायक सारस्वत ने कहा कि नए सब स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी,वोल्टेज की समस्या खत्म होगी,घरेलू उपभोक्ताओं,किसानों व व्यवसायियों को बड़ा लाभ मिलेगा,और क्षेत्र की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, मोमासर अध्यक्ष नरेश मोट, शहर अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, मदलाल मेघवाल, जगदीश गुर्जर, भँवरलाल बाना, विद्युत विभाग से सहायक अभियंता वैष्णव हर्ष, सिविल AEN ब्रजलाल सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

गांव के नौरंगनाथ सिद्ध, मोहननाथ सिद्ध, हड़मान शर्मा, मंगलाराम गोदारा, मालाराम तर्ड, अंनाराम वकील, भगवनाराम, मोडूराम मेघवाल, श्रीराम नाथ और परमाराम नाई सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणों ने विधायक सारस्वत का गरिमापूर्ण स्वागत किया।

Author