
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज ग्राम सेवा सहकारी समिति (केवीएसएस) लिखमादेसर सहित श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद के दो नए केंद्रों का शुभारंभ किया। इन केंद्रों के शुरू होने से क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज उचित मूल्य पर बेचने में सुविधा मिलेगी तथा खरीद प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित होगी।
विधायक सारस्वत ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद से किसानों को आर्थिक संबल मिलता है और उनकी मेहनत का सही मूल्य सुनिश्चित होता है। उन्होंने प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा तथा सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर कल्याणकारी निर्णय ले रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में किसानों के लिए और अधिक विकासोन्मुख योजनाएँ लागू करेगी, जिनसे खेती-किसानी में समृद्धि आएगी और कृषक वर्ग को व्यापक लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे बहादुर नाथ सिद्ध,पूर्णनाथ महिया,मदननाथ गोदारा,सांवरमल पारीक,मदन लाल मेघवाल,विश्वनाथ ज्याणी,भैरनाथ साईं,हुकमाराम ज्याणी,, रामकुमार पारीक,मुलनाथ सिद्ध, गोविन्द पारीक,मंडल अध्यक्ष नरेश मोट,राधेश्याम दर्जी, महेश राजोतिया, भरत सारस्वत,मदन सोनी,महेंद्र कुमार पारीक, भवानी तावनिया समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़े स्तर पर किसान मौजूद रहे।













