

बीकानेर,नवरात्रि के शुभ अवसर पर महाराणा प्रताप उद्यान समिति जय नारायण व्यास कॉलोनी द्वारा नवरात्रि “कन्या पूजन” का आयोजन किया गया जिसमे बीकानेर(पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी बाईसा ने कन्याओं का पूजन व उनको भोजन करवाकर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की।