Trending Now




बीकानेर स्थित राजस्थान सरकार के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा मैं सुधार की मांग को लेकर राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने समस्त खिलाड़ियों की तरफ से बीकानेर के सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा था की बीकानेर के समस्त जनप्रतिनिधि राज्य के नवोदित खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर राजस्थान के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर की दुर्दशा में सुधार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखें , भाटी ने बताया की खिलाड़ियों की जायज मांग को देखते हुए आज बीकानेर पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी व नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा से अवगत कराया और इसके विकास की मांग को लेकर पत्र भी लिखा, पत्र में इस बात का जिक्र किया कि वर्तमान हालत मे राज्य का एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल सरकार व शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण अपने गौरव व अस्मिता को खो चुका है, वहाँ रह रहे राज्य के नवोदित खिलाड़ी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं सरकार इसको लेकर जल्द ही बड़ा सुधार करें अन्यथा राजस्थान के खेल जगत में निराशा का भाव जाएगा, भाटी ने बताया सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा को लेकर हमने बीकानेर के सभी जनप्रतिनिधियों से खिलाड़ियों की तरफ से समर्थन मांगा था जिसको लेकर बीकानेर के सजग जनप्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसमें सुधार की मांग करी है, ताकि राज्य के नवोदित खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन से ना चुके, अब तक बीकानेर के लगभग 40 से ज्यादा जनप्रतिनिधि व युवा नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र भी भेज चुके हैं, सिर्फ बीकानेर ही नहीं वरन पूरे राजस्थान में शायद यह पहली बार होगा कि खेल के किसी मांग को लेकर इतने जनप्रतिनिधियों ने एक साथ मुख्यमंत्री से सुधार की मांग की हो, विधायक सिद्धि कुमारी ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर मांग कि है कि वर्तमान में राजस्थान का एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है जिसके कारण वहां रह रहे छोटे छोटे खिलाड़ियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है ऐसे में भविष्य में अच्छे खिलाड़ी तैयार नहीं हो सकते, सरकार तुरंत प्रभाव से इनकी जायज मांगों को पूरा करें ताकि सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें

Author