Trending Now












बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट मुंबई के बीकानेर प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया को ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल में बनाए जा रहे मेडिसिन विंग की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया | ट्रस्ट प्रतिनिधि श्री द्वारकाप्रसाद पचीसिया द्वारा निर्माणाधीन मेडिसिन विंग की सम्पूर्ण जानकारी सचित्र पत्रिका के माध्यम से दी गई | मेडिसिन विंग की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित मेडिसिन विंग को पूरे बीकानेर संभाग के लिए उपयोगी बताया इसके साथ ही द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने ट्रस्ट द्वारा नापासर में करवाए गये सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए ट्रस्ट द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु बनाए गये विशाल शाला भवन की जानकारी भी दी और नापासर में अध्ययनरत बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु कहीं बाहर ना जाना पड़े इस हेतु राज्य सरकार द्वारा नापासर में कन्या महाविद्यालय की अनुमति मिलने के साथ ही ट्रस्ट द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कन्या महाविद्यालय का निर्माण कार्य भी करवाया जाना प्रस्तावित है | साथ ही द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायिका सिद्धि कुमारी को कोटा की तर्ज पर बीकानेर की हवाई सेवाओं के विस्तार हेतु राज्य सरकार से निशुल्क भूमि दिलाने हेतु अनुशंसा करने हेतु ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा कोटा को एयरपोर्ट विस्तार हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाई गयी है और बीकानेर को भी महानगरों से हवाई सेवाओं के माध्यम से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है जिसको राज्य सरकार से निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर जिले के जन प्रतिनिधयों को अनुशंसा करनी चाहिए ताकि बीकानेर की हवाई सेवाओं में भी विस्तार हो सके | वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता, गुवाहटी व बेंगलुरु आना- जाना रहता है | बीकानेर में निवेश, सामाजिक सरोकार के कार्य हेतु व अपने परिजनों से मिलने व्यापारी, उद्यमी व भामाशाहों का महानगरों से अपनी मातृभूमि आने में भी इन महानगरों से कनेक्टिविटी से आसानी हो जायेगी | भामाशाहों का हवाई सेवा विस्तार होने से बीकानेर में और काफी बड़े बड़े जनहित के प्रोजेक्ट आयेंगे | इस अवसर पर नरेश मित्तल, पवन चांडक व पवन पचीसिया उपस्थित हुए |

Author