
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने सोमवार को नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ परिसर से छह ऑटो टिपर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की मुहिम को घर-घर तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशभर में इस दिशा में कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण की दृष्टि से यह ऑटो टिपर्स फायदेमंद साबित होंगे। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इनका प्राथमिकता से उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता की इस मुहिम से जुड़े तथा अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने का संकल्प ले। स्वच्छता कार्यों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा, पार्षद जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा, पवन उपाध्याय, स्वच्छता निरोधक हरीश गुर्जर सहित नगरपालिका मंडल के कार्मिक मौजूद रहे।