Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़।,विधानसभा क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा में शनिवार को नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र का क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा उद्घाटन किया गया। विधायक महिया ने गांव के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भवन का लोकार्पण किया। वहीं ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए 41 लाख की राशि राज्य सरकार से स्वीकृत करवाकर कार्य पूर्ण करवाने पर विधायक महिया का साफा एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक महिया ने कहा कि राज्य सरकार स्तर से प्रयास करके प्रत्येक गांव में महत्वाकांक्षी विकास कार्यों की स्वीकृति दिलवाने के बाद इन कार्यों को धरातल पर लागू भी करवाया गया है। जिससे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हरेक गांव-ढ़ाणी में अंतिम छोर तक बैठे आमजन हेतु मूलभूत सुविधाओं में अत्यंत विस्तार हुआ है। विधायक ने गांव में संपन्न करवाए गए विकास कार्यों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उद्घाटन समारोह में सरपंच राधा देवी, सरपंच प्रतिनिधि केशूराम नायक डॉ. आयूष जानूं, उपसरपंच रामचंद्र भूंवाल, पूर्व सरपंच सहीराम मेघवाल व भागीरथ भूंवाल, भगवान माली, उदाराम भूंवाल, लूणाराम जाखड़, सुखराम भूंवाल, आदूराम ज्याणी, भंवर भूंवाल, दूदाराम भूंवाल, लिछूराम भूंवाल, रूघाराम नायक, सुखराम, परमेश्वर जाखड़, लूणाराम मेघवाल, कानाराम नायक, रामलाल ज्याणी, दानाराम ज्याणी, भंवरलाल सारण, सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author