
श्रीडूंगरगढ़,विधायक गिरधारीलाल महिया ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर आयोजित चर्चा में भाग लिया। विधायक महिया ने आधे घंटे की अपनी स्पीच में किसानों के मुद्दों पर अपना फोकस रखा और किसान हितों हेतु आवश्यक सुझाव देकर बजट में शामिल करने की मांग रखी। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को जनविरोधी बताकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। विधायक महिया ने मांग की कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों को भी 5 लाख रुपए की बीमा राशि का कवर दिया जाए और इनको स्थाई भी किया जावे वहीं कैंसर ल्यूकेमिया बीमारी की जीवन रक्षक दवाई निलोटिनिब को तत्काल आयुष्मान भारत राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने की मांग सरकार के समक्ष रखी। इसके बाद विधायक महिया ने किसानों के मुद्दों पर लंबी चर्चा करके आवश्यक सुझाव दिए और कहा कि अगर इन सुझावों पर सरकार आगामी बजट में शामिल कर त्वरित संज्ञान लेती है तो सरकार को रिपीट होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवों के लिए स्वीकृत पेयजल परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस परियोजना में पीने के पानी हेतु पूर्व में मुख्य नहर से प्रोजेक्ट बनाया गया था। किन्तु अब इस प्रोजेक्ट को छोटी वितरिका से जोड़ने की तैयारी है। जिससे पीने के पानी की अतिरिक्त आपूर्ति संभव नहीं है। उन्होंने इस परियोजना में पीने के पानी हेतु मुख्य नहर से ही आउटलेट लेते हुए जल्द से जल्द तकनीकी स्वीकृति जारी की मांग रखी।