बीकानेर,विधायक कुलदीप बिश्नोई को मंगलवार को 14 मिनट में व्हाट्सएप पर तीन संदेश भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक की पहचान कंवराराम के रूप में हुई है। उधर, इस कार्रवाई पर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया। बिश्नोई हरियाणा के आदमपुर से कांग्रेस विधायक हैं।
बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी को भी आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को व्हाट्सएप संदेश भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उस दिन मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके व्हाटसएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से संदेश भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में आदमपुर पुलिस ने आरोपी राजस्थान निवासी अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन एक बार फिर उन्हें धमकी मिली और आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।