Trending Now












बीकानेर,गोपेश्वर बस्ती में एक पानी की टंकी के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे एमएलए जेठानंद व्यास को कुछ लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा। नौबत यहां तक पहुंच गई कि प्रदर्शनकारियों ने एमएलए मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए धक्का मुक्की भी करने की कोशिश की। विरोध के बीच एमएलए व्यास और मेयर सुशीला कंवर ने टंकी के लिये भूमि पूजन किया। दरअसल गोपेश्वर बस्ती और आस-पास के इलाकों में पानी की तंगी की चलते पीएचईडी की ओर से नई टंकी बनवाई जा रही है। इस टंकी के लिये नगर निगम ने पीएचईडी को जमीन की एनओसी दी। इसके बाद आज भूमिपूजन रखा गया था जहां विधायक जेठानंद व्यास, मेयर सुशीला कंवर सहित पीएचईडी के अधिकारी,भाजपा नेता, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। व्यास के मौके पर पहुंचते ही मंदिर पुजारी परिवार की कई महिलाओं-पुरूषों ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिये। जमीन को गोपेश्वर मंदिर बताते हुए यहां टंकी नहीं बनाने देने की बात कही। जबकि एमएलए ने समझाया की यह जमीन सरकारी है और नगर निगम के पास इसका पट्टा भी है। पानी की टंकी बनने से सभी लोगो को पानी मिलने में आसानी होगी।

Author