Trending Now

बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधानसभा विधायक जेठानंद व्यास ने विकास रथ यात्रा के पांचवें दिन का शुभारंभ सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण से किया। संयोजक एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने बताया कि विकास रथ यात्रा के पांचवें दिन विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में यात्रा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन एवं लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों के पत्रक आमजन में वितरित किए जा रहे हैं।

सेवा पखवाड़ा रथ यात्रा संयोजक एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने बताया कि आज विकास रथ यात्रा भाजपा के गोपेश्वर मंडल होते हुए पुराना शहर मंडल पहुंची। यात्रा बाबा रामदेव मंदिर सुजानदेसर से प्रारंभ होकर गंगाशहर टैक्सी स्टैंड मुख्य चौराहा, घूमचक्कर, कुम्भारों की मोड़, चोपड़ा बाड़ी, गोपेश्वर बस्ती, आचार्य की बगीची से होती हुई नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे तक पहुंची।

विकास रथ यात्रा के दौरान आमजन से सुझाव पेटी के माध्यम से सुझाव लिए गए। एलईडी के माध्यम से लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं के पत्रक वितरित किए गए। बीकानेर की आम जनता का यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है।

विकास रथ यात्रा में विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर जिला सहसंयोजक किशन चौधरी, विधानसभा संयोजक एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा, चोरु लाल सुथार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार जीनगर, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रेम गहलोत, पुराना शहर मंडल अध्यक्ष आशा आचार्य, वार्ड पार्षद रामदयाल पंचारिया, शिवजी मारू, भंवरलाल साहू, महामंत्री मुकेश सैनी, जितेंद्र व्यास, मालचंद सुथार, अनिरुद्ध आचार्य, सुनील दत्त चौहान, संजय शर्मा, केशव आचार्य, शुभम व्यास, गजेंद्र आचार्य, मुरली दैया, घनश्याम कच्छावा, मगाराम गहलोत, भंवर गहलोत, हीरालाल सेवक, मुकेश सैनी, संजय जोशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Author