Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने रविवार को पुष्करणा ग्राउंड के पीछे वाली गली लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रत्ताणी व्यासों की बगीची वाली गली तक 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणा की अनुपालना में बनने वाली सड़क से आमजन का आवागमन सुलभ होगा। उन्होंने निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता और समयबद्धता से करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में अनवरत कार्य किए जा रहे हैं। सड़कों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और अधिक बदलाव देखने को मिलेगा।
विधायक ने कहा कि विधायक सुनवाई केंद्र के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनने एवं उनके निस्तारण की दिशा में सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में भी सतत रूप से जनसुनवाई की जा रही है। आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान जे पी व्यास, नरेश जोशी, जोगेंद्र शर्मा, महेंद्र व्यास, छगनलाल सुथार, भुवनेश पुरोहित, सरजू नारायण पुरोहित, गोपाल आचार्य, कमल सांखला, रघुनंदन आचार्य, प्रतीक स्वामी, संतोष आचार्य, मगाराम कस्वा,मनीष स्वामी, महेंद्र व्यास, अधिशासी अभियन्ता सुभाष स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author