Trending Now

बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास ने रविवार देर रात पीबीएम अस्पताल से जुड़े ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्थाओ का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान विधायक व्यास ने ट्रॉमा सेंटर मे उपचार ले रहे मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और कमिया बताने को कहा इस पर मरीजों ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में ऑन द स्पॉट सोनोग्राफी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण गंभीर मरीज को एंबुलेंस से अन्यत्र शिफ्ट करना पड़ा। विधायक ने गंभीर मरीजों के लिए तत्काल सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया को दिए।

इसके अलावा, कुछ मेडिकल उपकरणों की कमी भी सामने आई। विधायक व्यास ने इन कमियों को तुरंत दूर करने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

अधीक्षक डॉ. बी.घीया ने बताया कि पीबीएम अस्पताल की आपातकालीन सुविधाएं पूरी तरह चाक-चौबंद हैं। हालांकि, ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का भार अत्यधिक होने से कभी-कभी उपकरणों की सप्लाई में कमी हो जाती है। सूचना मिलते ही उन्हें तुरंत उपलब्ध करवा दिया जाता है। सोनोग्राफी के लिए भी एंबुलेंस से मरीज को तुरंत शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई थी।

Author