Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, बीकानेर नगर विधायक जेठानंद व्यास की संवेदनशीलता व मानवता बुधवार रात को जागने से वे हल्दीराम हृदय एवं अनुसंधान केन्द्र पहुंच गए। उन्होंने बंगला नगर में शादी की खुशी में नाचते हुए अपने प्राण गंवाने वाले के साथ वहां भर्ती उनके स्टाफ की चिकित्सा के बारे में चिकित्सकों जानकारी ली।
विधायक सेवा केन्द्र के कार्यालय प्रभारी रमेश स्वामी की तबियत खराब होने होने तथा हल्दीराम हृदय अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली तब वे देर रात को ही अस्पताल में पहुंचे तथा स्वामी के स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से ली । स्वामी को गुरुवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा सभी भर्ती रोगियों से बातचीत की तथा राजस्थान सरकार की ओर से संचालित आयुष्मान आरोग्य योजना, अस्पताल में चिकित्सकों व कार्मिकों के व्यवहार व दवाइयों के वितरण आदि की जानकारी ली।
व्यास ने कहा कि बीमार रोगियों की चिकित्सा के दौरान मानवता व सेवा भावना को सर्वोपरि रखे। रोगियों को उनके रोग के कारण व उपचार के बारे में सही तरीके से जानकारी दें। रोगी व उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाएं तथा हृदय रोग से बचने के उपायों की जानकारी दें। चिकित्सक व स्टाॅफ बीमारी से परेशान रोगी के चिकित्सा के बारे में बार-बार पूछने पर संयम व शालीनता बरते हुए उन्हें समझाईश करते हुए बेहतर ईलाज करें। इस अवसर पर विधायक ने सभी रोगियों के जल्दी स्वस्थ होकर घर जाने की प्रार्थना परमात्मा से की।

Author