
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने अग्नि कांड दुखांतिका में मृतकों के आवास पहुंचकर उनके परिजनों को ढाढस बंधाया। विधायक ने सुनारों की गुवाड़ स्थित सचिन सोनी, देशनोक स्थित किशन सोनी, चोपड़ा बाड़ी स्थित किशन सोनी, बंगलानगर स्थित राम स्वरूप सोनी और रामपुरा बस्ती स्थित सुशील सोनी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार और शहर उनके साथ है। उन्होंने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय और जिला अधिकारियों से वार्ता की है। परिजनों को मुआवजा और एक परिजन को संविदा नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।