Trending Now












नोखा,नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केंद्रीय उर्वरक रासायनिक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर बीकानेर व श्रीगंगानगर जिले में डीएपी का रैंक लगवाने की मांग विधायक बिश्नोई ने बताया कि किसान रबी फसल की बुवाई सितंबर माह चौथे सप्ताह से शुरुआत करेगा तो किसान को 15 सितंबर से डीएपी की आवश्यकता होगी परंतु आज के दिन में बीकानेर जिले में किसान को कही भी डीएपी नही मिल रही हैं और जिले भर में कही भी यूरिया नही है। पिछले 1 माह से बीकानेर जिले में डीएपी का कोई रैंक नही लगा है ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि 15 सितम्बर तक 2 लाख बैग डीएपी व 1 लाख बैग यूरिया, 25 सितम्बर तक 2 लाख बैग डीएपी 1 लाख बैग यूरिया, 10 अक्टूबर तक 3 लाख बैग डीएपी 2 लाख बैग यूरिया की आपूर्ति की जाए साथ ही मेरे संगठन प्रभार वाला जिला अन्न का कटोरा श्री गंगानगर में भी इस तरह 15 सितम्बर तक 3 लाख बैग डीएपी, 2 लाख बैग यूरिया, 25 सितम्बर तक 3 बैग डीएपी, 3 लाख बैग यूरिया और 10 अक्टूबर तक 3 लाख बैग डीएपी, 5 लाख बैग यूरिया तुरंत प्रभाव से रैंक लगवाकर किसानो की डीएपी यूरिया उपलब्ध करवाने की कृपा करें ताकि जिले का अन्नदाता अपनी रबी की फसल सरसो ,चना जीरा आदि की समय पर बुआई कर सके और देश में अन्न का भंडार भर सके ।

Author