Trending Now




 

बीकानेर,विधायक बिश्नोई ने कहा कि 1 अप्रेल 2020 को आंध्रा व कॉर्पोरेशन बैंक के विलय के बाद आपका बैंक देश का पांचवा सबसे बड़ा बैंक बन गया है । राजस्थान प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है और विलय के बाद राजस्थान में शाखाओं की संख्याए बढ़ी है । वर्तमान में आपके तीन क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में है । प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुवे बीकानेर में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि बीकानेर एमएसएमइ का हब है । श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों जिले पूरी तरह सिंचित होने के कारण कृषि आधारित उद्योगों के केंद्र बिंदु और कृषि आधारित उधोगो के लिए सम्भावनओ का क्षेत्र है । जबकि श्रीगंगानगर की जोधपुर से दूरी 500 किमी से भी ज्यादा है । इसलिए नियंत्रण, अनुवर्तन, समीक्षा, निरीक्षण व नीति निर्माण की प्रभावी व्यवस्था के लिए बीकानेर में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाना आवश्यक है । ऐसा होने पर आपकी बैंक के कारोबार के लिए सम्भावनाओ के नए दरवाजे खुलेंगे ।
अतः मेरा अनुरोध है कि उपरोक्त पर विचार करते हुवे बीकानेर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का क्षेत्रीय कार्यालय प्रारंभ किया जाना चाहिए ।

Author