Trending Now




बीकानेर,नोखा,पिछले दिनों क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई नोखा विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवो में पहुंचे ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों में दिनांक 19 मार्च 2023 शाम को हुई बेमौसम बरसात व 20 मार्च 2023 को हुई जबरदस्त ओलावृष्टि से खेतों में पकी हुई फसलों यथा जीरा, ईसबगोल व सरसों इत्यादि में शत प्रतिशत नुकसान हो गया है । जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है । इससे पहले भीषण सर्दी पड़ने से नोखा क्षेत्र में रबी की फसल चौपट हो गयी थी और बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से अब पक्की फसल खराब हो गयी है ।
सरकार से मांग है कि तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए ।
इस दौरान हरीराम खीचड़,आसूसिंह, लुम्बाराम खीचड़, शंकरलाल, रामेश्वर लाल, सोहनलाल, जगदीश, बंशीलाल, श्याम भाम्भू, , सतपाल खीचड़, भागचंद फौजी सहित उपस्थित रहे ।

Author