Trending Now












नोखा,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पहल करते हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नोखा विधानसभा के देश सेवा में शहीद हुवे जवानों व स्वंतत्रता सेनानियों के घर गए और उनके घरों पर तिरंगा लगाया एवं परिजनों को सम्मानित किया ।

इस दौरान विधायक बिश्नोई शहीद सांवरलाल खीचड़ जेगला , स्वतंत्रता सेनानी दलपतसिंह ढिंगसरी, शहीद पुनमचंद भादू रोड़ा, शहीद भगवन्तसिहं कँवलीसर,
शहीद रेवंतसिंह टांट, शहीद तुलछाराम जी जाट केडली, शहीद जगदीश बिश्नोई नोखा,शहीद बजरंगलाल लेघा सोमलसर,शहीद बजरंगलाल डेलू काकड़ा के घर पहुंचे ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समूचा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है । इस देश को सदियों की गुलामी के बाद हजारों-लाखों कुर्बानियों के बाद आजादी हासिल हुई थी । इतना ही नहीं स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी इस देश को कई लड़ाइयों में अपने सपूतों की शहादत देनी पड़ी थी । देश का आम आदमी आजादी की कीमत समझे और इस राष्ट्र की एकता और अखंडता का संकल्प लें, इसी उद्देश्य से हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ।
आजादी के अमृत महोत्सव में हमनें अपने क्षेत्र से देश के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों के परिवारों से मिलने का निश्चय किया और प्रत्येक घर तक जाकर शहीदों के परिजनों के साथ आत्मीयता से शहीदों की स्मृतियों पर उनकी यादें साझा की । शहीदों के परिवारों से मिलकर सचमुच बहुत अच्छा लगा तथा मन में दृढ़ संकल्प लिया कि देश के जब भी जैसी भी जरूरत होगीं हम सब तन मन और धन से सदैव तत्परतापूर्वक तैयार रहेंगे ।

Author