नोखा,शहीद सूबेदार तुलछाराम सियाग की प्रतिमा हेतु फाउंडेशन व पार्क निर्माण एवं मुख्य गेट निर्माण हेतु नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज 15 लाख की अनुशंसा जारी की । जिसमें 10 लाख विधायक कोष व 5 लाख ग्राम पंचायत कोष से खर्च होंगे ।
शहीद भगवन्त सिंह जी कंवलीसर की प्रतिमा अनावरण के दौरान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का पैर फिसलने से पैर में फैक्चर हो गया है इसलिए स्वयं व्यक्तिगत वहां नही जा सके इसलिए विधायक बिश्नोई ने अनुशंसा पत्र देकर सरपंच प्रतिनिधि मदन नायक, मनीराम खाती, मोहनलाल जाट, रामचन्द्र मेघवाल को अनुशंसा पत्र देकर शहीद सूबेदार तुलछाराम सियाग के घर भेजा ।
आज सरपंच प्रतिनिधि मदन नायक, मनीराम खाती, बालूराम मेघवाल,मोहनलाल जाट,सोहनसिंह, रामचंद्र मेघवाल, पूर्णाराम, हरदास, चेनाराम लोळ, मोटाराम, सुरजाराम, जेठाराम खाती सहित ग्रामवासियों के साथ शहीद सूबेदार तुलछाराम सियाग के घर जाकर शहीद के भाई प्रेमाराम को अनुशंसा पत्र सौंपा और विधायक बिश्नोई का संवेदना पत्र सौंपा । इस दौरान पूर्व सरपंच दीपाराम जाट उपस्थित रहे ।
विदित रहे कि शहीद सूबेदार तुलछाराम सियाग फर्स्ट ग्लेशियर में राज रीफ सेकंड बटालियन सियाचिन में पूरे कर्तव्य से अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुवे शहीद हो गए और 24 नवम्बर को नोखा सहित बीकानेर जिले के हजारो लोगो ने केडली गांव पहुंचकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी थी । उस दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को सरपंच सहित ग्रामवासियों ने शहीद की याद में शहीद स्मारक बनाने, पार्क व मुख गेट बनाने का मांग पत्र सौंपा था तो विधायक बिश्नोई ने तुंरत विधायक कोष से 10 लाख रुपये की घोषणा की और आज साथ मे 5 लाख ग्राम पंचायत कोष से मिलाकर 15 लाख की अनुशंसा जारी कर एक प्रतिलिपि शहीद के परिजनों को भिजवा दी ।