बीकानेर। नेशनल डॉक्टर्स डे पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई यूपीएचसी नोखा पहुंचे और एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने पर यूपीएचसी नोखा ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूपीएचसी प्रभारी डॉ दीपक छीपा सहित समस्त स्टाफ का सम्मान किया और बधाई दी । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती,नेता प्रतिपक्ष व पार्षद आसकरण भट्टड, पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय, पूर्व पार्षद जगदीश भार्गव उपस्थित रहे ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि यूपीएचसी नोखा ने दिनांक 27 जून 2021 को टीकाकरण कैम्प में डॉ. दीपक छींपा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1524 लोगों को वैक्सीनेट किया जो काबिले तारीफ है । इसके लिए यूपीएचसी प्रभारी डॉ. दीपक छींपा एवं उनकी पूरी यूपीएचसी टीम बधाई की पात्र है । इसलिए पूरी टीम का आज सम्मान किया है ।
विधायक बिश्नोई ने सभी चिकित्सकों को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ की शुभकामनाएं दी और कहा कि
परपीड़ा को हर लेने वाले आप डॉक्टर्स वास्तव में धरती के भगवान हैं। अपने जीवन में अनेक झंझावतों का सामना करते हुए भी आप जिस स्नेह, करुणा और ममत्व के साथ सेवा करते हैं, उसका मूल्य कोई नहीं चुका सकता है। आपकी पुण्य सेवा भावना को कोटिश: प्रणाम!
कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रतिबद्धता के साथ आप सभी ने मानव जीवन की रक्षा में अमूल्य योगदान दिया, वह अत्यंत सराहनीय है।
विधायक बिश्नोई ने यूपीएचसी में टीन शेड व हॉल बनाने की अनुशंसा जारी की
इस दौरान विधायक बिश्नोई ने यूपीएचसी की व्यवस्थाओ का जायजा और यूपीएचसी प्रभारी से जानकारी ली ।
यूपीएचसी प्रभारी डॉ छीपा ने बताया कि टीकाकरण के दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए बाहर लाइन लगती है इसलिए टीन शेड की आवश्यकता है और यूपीएचसी में एक अतिरिक्त हॉल की भी आवश्यकता है । विधायक बिश्नोई ने यूपीएचसी की आवश्यकताओ को देखते हुवे विधायक कोष से एक हॉल हेतु 5 लाख एवं टीन शेड हेतु 3 लाख रुपये की तुरन्त अनुशंषा जारी कर दी ।