Trending Now




बीकानेर,नोखा, किसी भी समाज का शैक्षणिक उत्थान होने पर ही सर्वांगीण विकास की राह खुलती है, जो समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहता है, वही ऊंचाइयों को छूता है । ये विचार स्थानीय विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज राजपूत करणी छात्रावास में विधायक निधि से बन रहे हॉल के शिलान्यास समारोह के दौरान व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि यद्यपि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया है, किंतु सरकार की उदासीनता के बावजूद हमनें नोखा क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार के लिए लगातार कोशिशें जारी रखी है । हमारा प्रयास है कि हर ढाणी, गांव और शहर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलें । विधायक बिश्नोई ने अपने कोटे छात्रावास परिसर में भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये घोषणा की थी और आज उक्त भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस भवन को पूरा बनाने में अगर पैसों की और जरूरत होगी तो ओर अनुशंषा कर दी जाएगी । इस दौरान विधायक बिश्नोई से युवाओं ने आज महाराणा प्रताप जयंती पर नोखा में स्टेच्यू लगाने की मांग की तो विधायक बिश्नोई ने तत्काल युवाओं की मांग पर 25 लाख रुपये महाराणा प्रताप के स्टेच्यू बनाने में देने की घोषणा की और कहा कि युवा और समाज जगह तय कर ले ततपश्चात तत्काल अनुशंषा जारी कर दी जाएगी ।

एड अनोपसिंह ने कहा कि करणी छात्रावास में पहली बार विधायक कोष का पैसा लग रहा है जो सराहनीय है इसके लिए विधायक बिश्नोई का आभार । यह हॉल समाज के युवा जो यहाँ रहकर पढ़ रहे है उनके काम आएगा ।

कर्नल मोहनसिंह ने कहा कि आज करणी छात्रावास में नेक कार्य की शुरुआत हुई है । यहां पढ़ रहे युवाओं से आग्रह है कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करके आगे पढ़ें और अग्निवीर योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी योजना है इसमें भी ज्यादा से ज्यादा भाग ले और आगे बढ़ कर देश की सेवा करे ।

पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह ने उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व समाज के व्यक्ति यो का नेक कार्य मे पधारने पर आभार जताया।

प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पिछले चार साल में समाज के वर्षों से लंबित नेक कार्य किये है । इन्होंने स्वंतत्रता सेनानी दलपतसिंह जी ढिंगसरी की प्रतिमा हेतु फाउंडेशन बना दिया जल्द ही प्रतिमा लगकर लोकार्पण होगा । कँवलीसर गांव के भगवत सिंह जी जो भारत पाक युद्ध सन 1971 में शहीद हुवे उनकी प्रतिमा हेतु फाउंडेशन बनाकर और प्रतिमा लगवाकर लोकार्पण कर दिया है। टांट के रेवंतसिंह जी जो भारत चीन युद्ध 1962 मे शहीद हुवे उनकी प्रतिमा हेतु फाउंडेशन बनाकर तैयार है और प्रतिमा भी तैयार हो गयी है जल्द लगाकर लोकार्पण किया जाएगा । जांगलू के महापुरुष धनसिंह जी भाटी उनका स्टेच्यू बनाया जा रहा है जो जिसका कार्य जल्द पूर्ण होगा । उपरोक्त सभी नेक कार्य करवाने के लिए विधायक बिश्नोई का हार्दिक आभार जताया ।

इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, ठाकर भवरसिंह शेखावत, कर्नल मोहनसिंह, एड अनोपसिंह राठौड़, विश्वविजय सिंह रोड़ा, नेता प्रतिपक्ष आसकरण भट्टड़, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, पूर्व सरपंच भीखसिंह गुंदूसर, कॉपरेटिव अध्यक्ष कुशालसिंह, सरपंच बजरंगसिंह नाथूसर, सरपंच धर्मवीर सिंह ढिंगसरी, सरपंच नवलसिंह गजसुखदेसर, सरपंच ऋषिराज सिंह रोड़ा, पंचायत समिति सदस्य भेरूसिंह सारूंडा, पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह जैसलसर, भीखसिंह गुंदूसर डीलर, कल्याणसिंह, ठाकर भोमसिंह रोड़ा, उपसरपंच तेजमालसिंह, मांगूसिंह धुपालिया, पूनमसिंह भामटसर, देवीसिंह, रामसिंह टांट, करणीसिंह, रामसिंह रोडा, अर्जुनसिंह कँवलीसर, राजेन्द्रसिंह दावा, पाबुसिंह, रूपसिंह, पंचायत समिति सदस्य बजरंग रांकावत, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल राठी, सूरजमल उपाध्याय, पार्षद मोडाराम सिंवर, पार्षद गंगाराम पांडिया, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, पार्षद बाबूलाल नायक, अमित पंचारिया, गगनदीप जोशी सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के मुखिया मौजिज लोगों व युवाओं की उपस्थिति रही ।

Author