नोखा,राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काकड़ा को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाने की बजाय उसके स्थान पर अन्य विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाने की मांग ग्रामवासियो व छात्राओ द्वारा लम्बे समय से की जा रही है । आज भी छात्राओं ने तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन किया ।
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आज मोके पर पहुंचे और निदेशक शिक्षा विभाग से दूरभाष पर वार्ता करके राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काकड़ा के स्थान पर अन्य विद्यालय को डी मर्ज करके अंग्रेजी माध्यम बनाने की मांग की विधायक बिश्नोई के आने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा मोके पर पहुंचे और विधायक बिश्नोई व ग्रामवासियों के साथ चर्चा की । मोके पर ही नोखा विधायक बिश्नोई, सरपंच, प्रधान की उपस्थिति में बेठक आयोजित करके राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काकड़ा के स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड को डी मर्ज करके महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनाने का प्रस्ताव पारित करके उच्च अधिकारियों को भेजा ।इस दौरान सरपंच श्रीभगवान डेलू, श्रीराम डेलू, लक्ष्मण डेलू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।