Trending Now




बीकानेर,नोखा,आज विधानसभा में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से मुकाम में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय व शिक्षा व उच्च शिक्षा की अनुदान मांगो में कटौती प्रस्ताव दिए ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि पशु उप केन्द्र मुकाम को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है, मुकाम में जिले का सबसे बड़ा गौशाला है, सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर स्थापित है इसलिए प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत किया जाए ।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि
बजट घोषणा 2023-24 के बिन्‍दु संख्‍या 187 अनुसार पशु चिकित्‍सा उपकेन्‍द्र, मुकाम को पशु चिकित्‍सालय में क्रमोन्‍नत किया जाना प्रस्‍तावित है पशु चिकित्‍सा संस्‍थायें आवश्‍यकता एवं वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता अनुसार क्रमोन्‍नत की जाती है।

*विधायक बिश्नोई ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा की अनुदान मांगो पर कटौती प्रस्ताव दिए ।*

विधायक बिश्नोई ने नोखा विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने , राप्रावि धांकलनगर नाथूसर को डी मर्ज कर चालू करने, नोखा विधानसभा क्षेत्र के वंचित विद्यालयों में विद्युत कनेक्षन लगाने, सिरोलो की ढाणी दासनू, रागाना डेरा भादला, सुंडलाई नाडी चरकड़ा, नायकों की ढाणियां रायसर-दासनू रोड़ रायसर में नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने, राप्रावि भौम बिलनियासर, शिवराज की ढाणी जयसिंहदेसर मगरा, हिंगड़ों की ढाणी सिलवा, लूम्बासर, सिंवरों की ढाणी दावा, भाटियों की ढाणी बासी, मुरीदसर, मेघवालों की ढाणी तालवा को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया जाए ।
नोखा विधानसभा क्षेत्र में उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, चारदिवारी, मरम्मत कार्य करवाये जाए व समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में डिजिटल इन्टरेक्टिव बोर्ड लगाने व स्मार्ट टीवी लगाई जाए राउप्रावि कुम्भासर, खारा, मेघवालों की ढाणी बंधड़ा,बांगुड़ों की ढाणी सांईसर, झिंझोलाई नाडी मैनसर को क्रमोन्नत किया जायें । राउमावि पाँचू में विज्ञान व वाणिज्य संकाय शुरू किया जाए ।

विधायक बिश्नोई बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति मुख्यालय पांचू व ग्राम पंचायत मुख्यालय जसरासर में राजकीय महाविद्यालय खोला जाए । मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय, नोखा मेें स्नातक में भूगोल एवं गृहविज्ञान विषय खोलने पर एवं स्नातकोतर में एसएफएस में चल रहे रसायन शास्त्र, समाजषास्त्र को राजकीय विषय घोषित करना एवं राजनीति शास्त्र विषय खोला जाए । नोखा के राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरे जाए । राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में एमकाॅम संकाय शुरू करने व राजस्थान में उच्च शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष व पीटीआई के नब्बे प्रतिशत रिक्त पद है उन्हे भरने हेतु भर्ती निकाली जाए ।

Author