Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के मरुनायक एवं मदनमोहन मंदिर व्यास पीठ से जुड़े भागवताचार्य जाने-माने कथावाचक पं. महेश कुमार व्यास के मुखारविंद से नोखा के चरकड़ा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई पहुंचे। आयोजन समिति के हनुमानदास रांकावत ने बताया कि श्रद्धालूओं ने यह आज भागवत कथा में सुनाए गए अनेक प्रसंगों को एकाग्रता से सुना।
कथा प्रसंग में पं. व्यास ने कहा कि जब तक कर्मों की पूंजी है, इसका सुख भोग लो। बाद में यहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि धर्म जोड़ता है तोडऩा नहीं। उन्होंने कहा कि सत्संग में मति, कीर्ति, भलाई और गति मिलती है। सत्संग को जो तन और मन लगाकर सुनते हैं, उनका पूरा जीवन बदल जाता है। आज की कथा में यजमान कोजाराम बिजारणिया सपत्नीक बैठे।
इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारी लाल बिशनोइ, पूर्व सरपंच अनूप सिंह राठौड़, भत्तमल भट्टड़, गंगाविशन बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई, रामरतन मोदी, पूनमचंद रांकावत सहित अनेक मौजूद थे।

Author