










बीकानेर,कोलायत,कोलायत क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गिरिराजसर –कोलासर (West) तथा पंचपीठ की ढाणी में घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) उपलब्ध कराने हेतु 5 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति कार्य स्वीकृत किया गया है। यह कार्य जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत PHED विभाग द्वारा जारी किया गया है।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा -कोलायत क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। गिरिराजसर- कोलासर एवं पंचपीठ की ढाणी में स्वीकृत यह लगभग 6 करोड़ की परियोजना ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्य पूरी गुणवत्ता और गति से पूरा हो।”
विधायक भाटी ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि PHED द्वारा जारी परियोजना निर्धारित तकनीकी एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार सभी प्रक्रियाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाए। इस स्वीकृति से क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी – विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री का आभार व्यक्त किया !!
सादर – कार्यालय, विधायक श्री कोलायत !!
