
बीकानेर,राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल महानिरीक्षक एम एल गर्ग स्वतंत्रता दिवस के पूर्व एवम बदले अंतराष्ट्रीय हालात के मद्देनजर अंतराष्ट्रीय सीमा का जायजा लेने 114 बटालियन सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला पहुंचे।इस दौरान महेन्द्र सिंह,कमांडेंट 114 बटालियन ने अगवानी की। इस दौरे में उनके साथ सेक्टर बीकानेर कार्यवाहक डीआईजी सुब्रत राय (समादेष्टा),उप समदेष्टा (सामान्य) महेश चंद जाट एवम प्रशांत टंडन (सहायक कमांडेंट /वर्क्स) भी आए।कार्यक्रम के दौरान महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर द्वारा वाहिनीं क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण और सैनिक सम्मेलन लिया गया। सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान हालात में जवानों को अधिक सतर्कता के साथ ड्यूटी करने ,पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों से सावधान रहने के साथ साथ साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की जानकारी के संदर्भ में अपने अनुभवों को साझा किया इस दौरान महिला कार्मिकों की भी हौंसला अफजाई की।