Trending Now












बीकानेर,शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालनहार योजना के तहत लाभांवित हो रहे शत-प्रतिशत बच्चों का वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) करवाने के उद्देश्य से ‘मिशन पालनहार मित्र’ अभियान मंगलवार से प्रारंभ हुआ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पंवार ने बताया कि अभियान के तहत वंचित पात्र बालक-बालिकाओं का वार्षिक सत्यापन 13 दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 14 हजार 336 पालनहार योजना के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। जिसमें से अब तक कुल 10 हजार 202 का ही वार्षिक सत्यापन हुआ है। वहीं 4 हजार 134 बच्चे वार्षिक सत्यापन से वंचित हैं।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार ‘मिशन पालनहार मित्र’ अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, नगर पालिका के अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा, विकास, बाल विकास परियोजना एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के उत्तरदायित्व निर्धारित किए हैं।
जिला कलेक्टर ने प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मिशन पालनहार मित्र अभियान चलाकर मॉनिटरिंग एवं निर्देशन में शत-प्रतिशत करवाने के निर्देश दिए हैं।

Author