Trending Now












बीकानेर 18 दिसंबर। यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला, एस्पायर 2022 23 मिशन ज्ञान सागर आयोजित की गई। इंस्टीट्यूट के डीन डॉ आई पी सिंह ने बताया की डॉ राजेन्द्र, रजनीश कुमार, अभिषेक शर्मा, अपूर्वा और युपिएल टीम ने पोस्ट हार्वेस्ट में होने वाले नुकसान, अनाज भंडारण, अनाज में लगने वाले कीड़ों, फ्यूमिगेशन और रसायन रहित अनाज सुरक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान फ्यूमिगेशन के सही तरीके, सावधानियो एवम खाद्यान में भंडारण के समय लगने वाले कीड़ों से बचाव के लिए रसायन एवम रसायन रहित विधियों से अन्न की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। फ्यूमिगेशन का प्रैक्टिकल डिमॉन्सट्रेशन विद्यार्थियों ने वेयरहाउस में देखा। इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान क्विज आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्लेसमेंट सेल प्रमुख डॉ अदिति माथुर द्वारा की गई। कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और क्विज के विजेता को मोमेंटो दिए गए|

Author