Trending Now












बीकानेर,मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम के तहत आज रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैनू गोदारा ने बताया कि राज्य में निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । कार्यशाला मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईपीसी एवं संयुक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर तथा मसाला प्रकोष्ठ राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई । इस दौरान निर्यातक उद्यमियों को आयात निर्यात रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई | कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार ने अनेक ऐसी सब्सिडी की योजनाएं लागू की हुई है जिससे उद्यमी व व्यापारी लाभ लेकर अपने उद्योग या व्यापार को आगे बढाते हुए निर्यात की और आगे कदम बढा सकता है | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर को जल्द ही ड्राईपोर्ट मिलना प्रस्तावित है और बीकानेर में गेस पाइप लाइन भी स्वीक्रत हो चुकी है जिससे बीकानेर का आने वाला भविष्य उद्योग एवं व्यापार की दृष्टि से काफी उज्जवल है | आयात निर्यात संबंधी कागजी कार्यवाही की अधिक जानकारी के लिए हमारा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि हम निर्यात इच्छुक नए उद्यमियों के लिए 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाएं ताकि निर्यात के प्रति जागरूकता बढाई जा सके | उधमी रमेश अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने अनेक ऐसी फ्लेगशिप योजनाएं जारी की हुई है जिससे प्रत्येक उद्यमी व व्यापारी को अपने व्यापार या उद्योग को देश विदेश तक ले जाने में काफी प्रभावी सिद्ध होगी | राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद् से पधारे रजत चौधरी एवं धीरज चौधरी ने उपस्थित सभी उद्यमियों व व्यापारियों को आयात निर्यात संबंधी जानकारी प्रदान की | इस अवसर पर निर्मल पारख, कुंदन मल बोहरा, राजेश झंवर, महावीर दफ्तरी, अजय चांडक, पीएनबी बैंक के सुनील कुमार, विपिन वर्मा, जयदयाल डूडी, पुखराज गोदारा, रामस्वरूप दुसाद, रवि अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अरिहंत पारख, दीपक राठी, अरिहंत गोलछा, विनीत अग्रवाल, जिला उद्योग केंद्र के शेर सिंह, नरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित हुए |

Author