Trending Now




बीकानेर,महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के सम्बध में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों से सम्बधित हितधारकों के साथ सुझाव व फीडबैक कार्यक्रम गुरुवार को जिला परिषद सभागार मेंआयोजित किया गया।
महिला अधिकारिता की उपनिदेशक मेघारतन ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य को विकसित व नम्बर वन बनाने के क्रम में जनता से सुझाव मांगे गये हैं। इन सुझावों के आधार पर विजन डॉक्यूमेट तैयार किया जाएगा। इस क्रम में महिला अधिकारिता की समस्त योजनाओं आपके सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इस दौरान हुए डॉ. प्रभा भार्गव ने शिक्षा, स्वास्थ्य और उत्पादकता पर महिलाओं की पहुंच सुगम बनाने हेतु सुझाव दिए और जैंडर असमानता मुददों पर विचार वक्त किए।
बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष किरण सिंह ने नारी शोषण मुक्त समाज तथा संस्कारों के साथ शिक्षा पर जोर दिया। अरूणा भार्गव द्वारा पोक्सो एक्ट एवं नशा मुक्त समाज के सुझाव दिए। चाइल्ड लाइन संयोजक चेनाराम बिश्नोई एवं करमा बाई सस्था से अल्का चौधरी ने बात रखी।
इस दौरान सुनीता गौड़, पार्षद सुधा आचार्य, सुथार समाज संस्था के सचिव शिवकुमार, पीपा क्षत्रिय समाज के सचिव भंवरलाल बडगुर्जर, जय भीम सस्थान के अध्यक्ष के.सी चावरिया एवं महिला अधिकारिता स्टॉफ उपस्थित रहे।

Author