Trending Now




बीकानेर,बीकानेर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि आज बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आउटरीच के दौरान टीम वाॅलियंटर लक्ष्मी नारायण स्वामी को स्टेशन पर एक लावारिस बच्चा मिला। जिसे समन्वयक सरिता राठौड़ के संरक्षण में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चाइल्ड-लाइन कार्यालय लाया गया जहां काउन्सलर प्रवीण चौहान द्वारा बालक से पूछताछ एवं काउंसलिंग करने पर बच्चे ने स्वयं को विक्रम सिंह उर्फ विकी उम्र 13 वर्ष, पिता विश्वनाथ सिंह चौहान माता – दीना, निवासी रेलवे स्टेशन के पास सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर का होना बताया जो कि नोखा से सूरतगढ़ यात्रा के दौरान राह भटक जाना बताया है।

रेलवे चाइल्ड लाइन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि
समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां पर समिति के आदेश पर बालक को बीकानेर के किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है‌।
रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के अधीनस्थ नोखा चाइल्ड लाइन सब सेंटर व नोखा पुलिस थाना के सहयोग से बालक की फेमिली को ट्रेस आउट कर सूचना दी गई है। जल्द ही परिजन आने पर बालक को परिवार के सुपुर्द करवाया जाएगा।।‌
रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि आज की इस कार्यवाही में बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन टीम के मनोज बिश्नोई, मुकेश राजपुरोहित व रामचंद्र का विशेष सहयोग रहा।

Author