बीकानेर,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग मन्त्री को पत्र द्वारा अवगत कराया गया है । जिसके बाद राज्य सरकार के बजट घोषणा 2024-25 के अन्तर्गत निम्नलिखित स्थानों पर मिसिंग लिंक सड़क बनवाने हेतु राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर बजट घोषणा 2024-25 पत्र में स्वीकृति जारी की जा चुकी है। निकट भविष्य में निम्नलिखित सड़कें के निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू हो जावेंगे :-
मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य बजट घोषणा 2024-25
मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य
– बिकेन्द्री से मोडिया फांटा (भारतमाला एन.एच. 911 ) तक 0/0 से 4/400 गिराजसर (पंचपीठ की ढाणी की तरफ) से कोलायत लिफ्ट सड़क 0/0 से 4/500
– राष्ट्रीय उच्च मार्ग -11 ( एनएच-11 ) गुड़ा राधेरा तालाब से समोरखी ढाणियों तक
– पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट कैनाल जयमलसर डिस्ट्रीब्यूटरी (26/250 किमी.) से जयमलसर की तरफ किमी. 0/0 से 0/450
– पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट कैनाल गजने लिफ्ट-जयमलसर से कोडमदेसर की तरफ किमी. 0/0 से 0/650