Trending Now












बीकानेर। आज रेलवे स्टेशन पर रेलवे बाल सहायता केंद्र समन्वयक सरिता राठौड़, कर्मचारी औम प्रकाश रामावत व मनोज विश्नोई को दोपहर आऊटरीच गश्त के दौरान एक अकेला गुमशुदा बच्चा मिला, जिसे टीम द्वारा अपने संरक्षण में लेकर, स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित के समक्ष बच्चे को बाल सहायता केंद्र कार्यालयमें लाया गया; जहां पर बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे से पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम समीर पुत्र नंदू, माता का नाम नगमा उम्र-12 वर्ष निवासी- गांव तहसील जत्तो, जिला फरीदकोट पंजाब का होना बताया, जो किसी बात पर घर से नाराज हो कर ट्रेन द्वारा बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंच गया।।

रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर के समक्ष पेश किया जहां श्रीमती किरण सिंह तंवर ने बच्चे को, उसके परिवारजन के मिलने तक अस्थायी रूप से बीकानेर सेवा आश्रय में रखने के आदेश दिए।। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार कर्मचारी औम प्रकाश रामावत व रामचन्द्र गहलोत द्वारा बच्चे को पवनपुरी स्थित बीकानेर सेवा आश्रय में आश्रय दिलवाया।।
रेलवे कर्मचारी इस्माईल दाऊदी ने बताया कि हर संभव कोशिश बहुत ही जल्द बच्चे के परिवारजन का पता लगा कर बच्चे, को उसके घर भेजने का प्रयास करेंगे।।

गौरतलब है कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले गुमशुदा बच्चों की मदद व उनके परिवारजने की खोज करने में कर्मचारी इस्माईल दाऊदी के हमेशा बहुत ही सराहनीय प्रयास रहें हैं।

Author