Trending Now




बीकानेर/ जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग वह पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे ऑपरेशन सुरक्षा चक्र आत्म रक्षा ( मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन छात्राओं को एडवांस तकनीक व कॉम्बक्टिव अटेक का प्रशिक्षण दिया।
सेंसेई सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की सभी छात्राएं उत्साह और जोश के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं शिविर के छठे दिन टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन के निदर्शन में एडवांस तकनीक व कॉम्बक्टिव अटैक यानी एक से अधिक स्ट्राइक को अपोनेंट पर अप्लाई करने का अभ्यास कराया प्रशिक्षण के दौरान आज महारानी स्कूल स्कूल में सीओ सदर शालिनी बजाज ने छात्राओं की हौसला अफजाई की, उन्होंने कहा कि परिस्थितियों से *अवेयर* रहना बहुत जरूरी है हर बात पर रिएक्ट भी नहीं किया जा सकता और हर बात को इग्नोर भी नहीं किया जा सकता वक्त और हालात के अनुसार आज मार्शल आर्ट बेहद आवश्यक है, साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य शारदा पहाड़िया ने भी छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा सशक्त बनने के लिए कहा, टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सेन ने बताया कि इस शिविर के प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मविश्वास भरपूर देखने को मिल रहा है ।

Author