
बीकानेर आज जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के प्रथम कार्य दिवस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ व कामगार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ. मिर्जा हैदर बेग ने शाम को उनका स्वागत कर मुलाकात की इस अवसर पर जिला कलक्टर महोदय ने कच्ची बस्तियों के विकास बिजली पानी सड़क नाली सीवरेज आदि के साथ-साथ प्रशासन शहरों के संग में कच्ची बस्ती के निवासियों को आवंटन अधिकार पत्र जारी करने पर भी डॉक्टर बेग से चर्चा की डॉ.मिर्जा हैदर बेग ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में कच्ची बस्तियों के लिए 15 अगस्त 2009 कट ऑफ डेट और 15 फीट सड़क की अनिवार्यता के अनुसार आवंटन अधिकार पत्र का लाभ आमजन को मिलना चाहिए इस पर जिला कलक्टर महोदय ने पूर्ण आश्वस्त किया कि कच्ची बस्तियों के लिए मेरा पूर्ण योग रहेगा इन विकसित करने और विकसित हुई कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के लिए भी निकाय के अधिकारीगण से से बात कर मार्ग प्रशस्त किया जाएगा इस पर डॉ बेग ने आपका आभार व्यक्त किया। डॉ मिर्जा हैदर बेग प्रदेश महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ व कामगार कांग्रेस बीकानेर 8690551989