Trending Now




बीकानेर,2 अप्रैल, वर्ल्ड ऑटिज़म अवेयरनेस डे पर भारत विकास परिषद् मीरा शाख़ा एवम् शाइनिंग स्टार चाइल्ड हेल्थकेयर द्वारा एक ड्राइंग कंपीटिशन करवाया गया जिसमे 50 से अधिक बच्चो ने भाग लिया। ऐसे कार्यक्रमों के द्वाराहम विशेष बच्चो को सामान्य बच्चो के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिस से की उन्हें मुख्य धारा मे ला सके एवं उन्हें इसके लिये प्रोत्साहित कर सके इस बार के वर्ल्ड ऑटिजम अवेयरनेस डे(2024) की थीम ” रंगों की दुनिया” है। इस दिन को यादगार बनाने एवं समाज को ऑटिजम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मीरा शाखा के सदस्यों एवं शाइनिंग स्टार चाइल्ड हेल्थ केयर के डॉ सुचिता एवं उनके स्टाफ थेरापिस्ट आदि सदस्यों ने एक कोशिश करी जिस से आपका व हमारा छोटा सा प्रयास उनके जीवन मे खुशियों के रंग बरसा दे।इस दिन सामान्य एवं ऑस्टिटिक बच्चो के लिये एक ड्राइंग कम्पटीशन करवाया गया जिसमे दोनों तरह के बच्ची ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् के नियमानुसार माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात् वंदे मातरम् गीत गाया गया तत्पचात् डॉ गोम्बर ने बच्चो एवम् उनके पैरेंट्स से एक संवाद के तहत ऑटिस्टिक बच्चों के बारे मे बातचीत करी शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल नें इस दिन की आवयशता क्यू हुई व यह दिन हर साल 2nd अप्रैल कोपूरे विश्व मे मनाया जाता है के बारे मे बताया फिर डॉ सूचिता ने बताया कि कैसे उनका सेंटर व स्टाफ स्पेशल चाइल्ड बच्चो के साथ कार्य करते है एवं छवि गुप्ता एवं स्टाफ द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया ड्राइंग प्रतियोगिता करवायी गई इसमें सभी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए सर्टिफ़िकेट्स एवं प्राइज मीरा शाख़ा व शाइनिंग स्टार हेल्थ केयर की तरफ़ से दिए गए कार्यक्रम मे डॉ गोम्बर मीरा शाख़ा अध्यक्ष ऋतु मित्तल डॉ सुचिता बोथरा सचिव छवि गुप्ता वित्त सचिव ललिता गुप्ता डॉ मीनाक्षी गोम्बर हेमा सिंह रतन गुप्ता डॉ मंजु कच्छवा डॉ सोनिया गुप्ता रूपशा शाइनिंग स्टार का पुरा स्टाफ मौजूद रहा ।

Author