Trending Now












बीकानेर,ईश्वर की *बेहतरीन कृति स्त्री* फिर हर स्त्री मे ममतामयी रूप माँ का।माँ शब्द को शब्दों मे बांध पाना असंभव हैंवह ममता का वो सागर हैं जिसमे भावनाएँ हिलोरे मारती रहती हैं इसलिए तो कहा गया है कि अगर ईश्वर को देखना हैं तो माँ को देख लेना चाहिए ।

माँ का स्नेह और समर्थन हमारे जीवन में अद्वितीय होता है। उनकी ममता हमें मूल्यनिष्ठ बनाने का आधार प्रदान करती है। माँ हमें संवेदनशीलता, निष्ठा, और सहानुभूति सिखाती हैं, जो हमें समाज में अच्छे नागरिक बनाता है। उनका अनमोल उपहार हमें अपने मूल्यों के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता दिलाता है। माँ की भूमिका हमें न केवल व्यक्तित्व विकास में मदद करती है, बल्कि एक उत्कृष्ट समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।

मां, जो हमें जीवन का पहला अध्याय सिखाती हैं, हमें प्यार और स्नेह से गोद में लेती हैं, जो हमें हमेशा सुरक्षित महसूस कराती हैं। उनका प्यार और समर्पण हमें जीवन के हर मोड़ पर प्रेरित करता है।
आज, हम सभी को याद दिलाना चाहिए कि मां का संघर्ष और समर्पण हमारे लिए अद्वितीय हैं। उनकी आज्ञा का पालन करना और उनके साथ समय बिताना हमारा कर्तव्य है।

इस मातृ दिवस पर, हमें मां के प्रति हमारी आभारी भावना को व्यक्त करने का एक अवसर मिला है। इस महान समारोह को मां को समर्पित करने के साथ, हमें उनका साथीकरण और समर्थन भी विशेष रूप से महसूस करना चाहिये

मातृ दिवस के इस महान उत्सव को मीरा शाखा ने बहुत ही धूम धाम से नेबुला होटल मैं मनाया । शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने बताया कार्यक्रम के अन्तर्गत अनूठी पहल करते हुए शाखा ने जब से शाखा अस्तित्व मे आई है शाखा के उत्थान एवं उसकी गरिमा को बनाये रखने मे योगदान देने वाले संरक्षिका शशि चुग डॉ दीप्ति वाहल एवम् अन्य कार्यकर्ताओं नीलू भार्गव रूपाली रावत सुसन भाटिया रजनी कालरा डॉ प्रीति गुप्ता नीलम सेठिया सरोज चांडक अंजू रामपुरिया भारती गहलोत अलका पाठक सुनीता चावला ज्योति मारू कोशल पारीक ममता कामरा छवि गुप्ता आदि का शाखा द्वारा ओपेरना पहनाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया मातृ दिवस पर इंडोर दो गेम्स खिलाए गए महिलाओं के लिए रखे गेम्स व उनके विजेताओं को पुरस्कार दिये गये कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने गेम्स रूपसा बोथरा डॉ सोनिया गुप्ता द्वारा खिलाए गए शशि चुग जी ने मातृ दिवस पर माँ की महता के बारे म
मे व डॉ दीप्ति जी ने शाखा को रीजनल कार्यक्रम जयपुर मे शाखा को रीजनल कार्यक्रम शाख़ा को मिलने की ख़ुशी जतायी जो शाखा को आगे करवाना है रूपसा बोथरा रेणु परिहार व रतन गुप्ता जी की तरफ़ से मधुर गीत नीलू भार्गव जी की तरफ़ से जनगणमन राष्ट्र गीत गाया गया सचिव सुचिता बोथरा व ललिता कालरा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सब साथ साथ आए हैं ताकि हम मां की महत्वता को समझ सकें और उनके प्रति हमारी आभारी भावना को व्यक्त कर सकें। कार्यक्रम मे हेमा सिंह डॉ रजनी शर्मा रेणु माथुर कल्पना खंडेलवाल चंद्र प्रभा कविता खत्री शीला डांग रीता तनेज़ा दिव्या तनेज़ा सुनीता अरोड़ा वंदना चांदना अंजू शुक्ला मंजु यादव कोशल्या कँवर सीमा सोनी सीमा कालरा रेणु जोशी सुमन गांधी कुसुम क्वात्रा वीणा जोशी रेखा गुप्ता ललिता गुप्ता पुष्पा गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे
इस मातृ दिवस पर, हमें मां के प्रति हमारी आभारी भावना को व्यक्त करने का एक अवसर मिला है।
बिना शर्त माँ से प्यार करो उनकी respect करो उन्हें वह सब सुख दो जो उन्होंने तुम्हें दिये है।

Author