Trending Now




बीकानेर,चूरू, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साले मोहम्मद ने शुक्रवार सांय तारानगर रोड पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव रियाजत खान की प्रेरणा से भामाशाह मोहम्मद हनीफ खान नसवाण एवं हाजी याक़ूब थीम की ओर से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए करीब दो करोड रूपये की राशि की भूमि प्रदान करने तथा हाजी याक़ूब थीम की ओर से आम रास्ते की जमीन उपलब्ध करवाने पर पीसीसी सचिव रियाजत खान, हनीफ खान नसवाण एवं हाजी याक़ूब को शाल ,साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्पसंख्यक कल्याण के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहे हैं, हमने चूरू में आवासीय विद्यालय खोलने का निर्माण कराने का निर्णय लिया। लेकिन इसके लिए पर्याप्त भूमि की आवश्यक थी। चूरू के भामाशाहों ने आगे आकर जो सहयोग किया इसको समाज सदैव याद रखेगा। भामाशाहों के योगदान से ही यह महती कार्य पूर्ण हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की प्रथम आवश्यकता है, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर वफ्फ बोर्ड अध्यक्ष खानूखान बुधवाली, महिला आयोग रेहाना रियाज, नगर परिषद सभापति पायल सैनी, पूर्व प्रधान रणजीत सातडा, सुबोध मासूम, शेरखान मलखान, हाजी चांद मोहम्मद छींपा, मुन्सी खान, महेश मिश्रा, आबिद मेयल, इलियास नसवाण, जंगशेर खान पीथीसर, बाबू खान नसवाण, अकबर खान बिसाऊ, आरिफ़ पीथीसर आदि सभी वर्गों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Author