बीकानेर,बीछवाल औधौगिक क्षेत्र में श्री गंगानगर रोड के ग्रीनबेल्ट में रोटरी क्लब द्वारा मियावाकी मॉडल पर लघु वन वृक्षारोपण किया गया। इस मॉडल के तहत छोटे क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को सघनता से लगाया जाता है जो की ऑक्सीजन के एक बेहतर स्त्रोत के रूप में काम करता है। साथ ही फलदार पेड़ भी लगाए जाते हैं ताकि पक्षियों को भी भोजन प्राप्त हो सके। रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रवीण गुप्ता व रिको के स्टाफ ने भी पेड़ लगाए। इस अवसर पर आरएम श्री गुप्ता ने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण व औद्यौगिक क्षेत्र में स्वच्छ वायु के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं व स्थानीय लोगों के सहयोग से इनकी नियमित सार संभाल की जाए। श्री गुप्ता ने आश्वसन दिया कि इस प्रकार के प्रयसों के लिए रिको सदैव सहयोग करेगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार कि विभिन्न गतिविधियों में सदैव तत्पर रहता है। मीयावाकी मॉडल में दो साल की अल्प अवधि में वृक्षों कि ऊंचाई 8-10 फीट तक हो जाती है। रिको के विधि सलाहकार श्री सोनगरा ने पेड़ लगाए।
वृक्षारोपण का कार्य रोट. डा शंकर लाल विश्नोई के मार्गदर्शन में किया गया। पर्यावरण प्रेमी डा विश्नोई द्वारा बीकानेर व घड़साना क्षेत्र में पिछले 20 साल से एक लाख से ज्यादा पेड़ लगवाए जा चुके हैं। रिको कॉलोनी के श्री विजय शर्मा ने आरएम श्री गुप्ता का उप्रना पहना कर स्वागत किया व वृक्षों की सार संभाल की जिम्मेदारी ली। रोटरी क्लब के सचिव रोट प्रवीण गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।