
बीकानेर-श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के पत्र पर कार्यवाही करते हुए पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री महोदय ने विधानसभा क्षेत्र के पशुचिकित्सालयों में पशुओं के ईलाज के लिये औषधियां उपलब्ध नही होना अवगत करवाया गया है। निदेशालय के स्वीकृति क्रमांक 6775-6808 दिनांक 14.03.2024 द्वारा औषधियों एवं सर्जिकल कन्ज्यूमेब्ल आयटम्स क्रय हेतु आपके जिले को राशि रू. 16,85,700/- की बजट साख सीमा का निर्धारण कर राशि व्यय की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत की सभी पशुचिकित्सा संस्थाओं सहित जिले की अधीनस्थ समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं में दैनिक उपयोग में आने वाली तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाएगी !!