Trending Now




बीकानेर,आज वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कोलासर-मेघासर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मूक-बधिर बच्चों तथा ग्रामवासियों के सहयोग से 2511 पौधारोपण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर वन मंत्री शर्मा ने मूक बधिर बच्चों के साथ पौधारोपण किया। देशभर से आए ग्यारह सौ से मूक-बधिर बच्चों द्वारा किए गए इस विशेष कार्य को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। वन मंत्री ने कहा कि मूक बधिर बच्चों द्वारा एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाकर अनूठा उदाहरण पेश किया गया है। इन बच्चों ने समूचे देश को एक संदेश दिया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने का आह्वान किया। इसके तहत किया गया यह पौधारोपण,क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। वही मंत्री शर्मा ने कहा की वन विभाग भी पेड़ो की अवैध कटाई को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।

Author