Trending Now












बीकानेर/भरतपुर। अज्ञात शातिर ठग ने राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग की फर्जी डीपी लगाकर वाट्सअप के जरिये बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से डेढ लाख रूपये की डिमांड कर दी । जब संभागीय आयुक्त ने राज्यमंत्री गर्ग को इस मामले से अवगत कराया तो ठगी के प्रयास का खुलासा हुआ। इस घटना को लेकर राज्य मंत्री गर्ग ने पुलिस कमिशनर व भरतपुर के कोतवाली थाने में परिवाद भेजा है। हालांकि आईएएस नीरज पवन के पूछ लेने के कारण वह ठगी का शिकार होने से बच गए। परिवाद में बताया है कि बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने फोन कर अवगत कराया कि कोई व्यक्ति मेरी फर्जी डीपी लगाकर उनसे चैट कर रहा है। साथ ही रुपयों की भी डिमांड कर रहा है। इसमें एक कंपनी के करीब 10-10 हजार रुपए के गिफ्ट बाउचर भी इसके एवज में भेजने की बात कह रहा है। इस पर मालूम चला कि पूरा मामला फर्जी है। इसलिए संबंधित थाने के अलावा कमिशनर को परिवाद भेजा गया है। राज्यमंत्री गर्ग ने बताया कि इस मामले की सूचना आमजन को भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है।

Author