
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा मंगलवार को लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। गोदारा प्रातः 11 बजे जैतपुर में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1 बजे राईका चक में 2 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनने बनी 9 किलोमीटर लंबी सड़क, दोपहर 3 बजे शेरपुरा जीएसएस पर 3.15/5 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा सायं 5 बजे शेखसर के 132 केवी जीएसएस पर 25 एमवीए क्षमता के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे।
सोमवार को सुनी जनसमस्याएं
मंत्री गोदारा ने सोमवार को बीकानेर स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों की सुनवाई के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल करें तथा इनका लाभ उठाएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दृष्टि से संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बजट और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा गत दिनों विधानसभा में की गई घोषणाओं के बारे में बताया।