Trending Now




बीकानेर,चूरू, राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमान कोठारी ने कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थानी सिनेमा को बर्बाद कर दिया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 15 वर्ष तक सदस्य रहे हनुमान कोठारी ने कहा कि राजस्थानी फिल्मों के निर्माण में निर्माताओं को बड़ी परेशानी होती है। वे ब्याज पर रुपए लेकर फिल्मों का निर्माण करते हैं। ताकि राजस्थानी सिनेमा को जीवित रखा जा सके। कोठारी ने कहा कि मंत्री कल्ला ने राजस्थान सरकार की घोषणा को भी पूरा नहीं किया है। इस कारण राजस्थानी भाषा की दर्जनभर राजस्थानी फिल्में अनुदान से वंचित रह गई हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमान कोठारी ने बावळती फिल्म को अनुदान देने के लिए कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को पत्र लिखा था। फिल्म बावळती में महात्मा गांधी का पाठ पढ़ाया गया है। फिल्म में मुख्यमंत्री ने दौड़ में जीत कर आई बालिका को अपने हाथों से सम्मानित किया है। कोठारी ने कहा कि मंत्री कल्ला द्वारा उनकी बात को कोई महत्व नहीं दिया जाना कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य की बात है। कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संज्ञान लेकर राजस्थानी फिल्मों को अनुदान जारी करना चाहिए। इतना ही नहीं मंत्री कल्ला ने तो महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज की भी कोई सुनवाई नहीं की। रेहाना रियाज ने भी फिल्म बावळती की सराहना करते हुए मंत्री कल्ला से अनुदान दिए जाने की बात कही थी। बावळती नामक उपन्यास अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में साहित्य अकादमी बीकानेर के सहयोग से प्रकाशित हुआ था। यह उपन्यास राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष और गांधीवादी डॉ दुलाराम सहारण को समर्पित भी किया हुआ है। पिछले वर्ष उसी कहानी पर फिल्म का निर्माण किया गया था। यह कहानी आकाशवाणी से भी कई बार प्रसारित हो चुकी है।

Author