
बीकानेर,खाजूवाला,सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में हो रहा जिप्सम का खनन,अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने की कार्रवाई, वन विभाग क्षेत्र से जिप्सम निकालते ट्रक को किया जब्त, वन विभाग ने मुख्य सड़क की ओर जाने वाले रास्ते को किया अवरुद्ध,जेसीबी की सहायता से जगह-जगह पर खड्डे खोदकर रास्ता किया बंद,अवैध जिप्सम के साथ ट्रक को जब्त कर मामला करवाया दर्ज,बेरियावाली वन विभाग रेंज में हो रहा जिप्सम का खनन।