Trending Now




बीकानेर,क्षेत्रिय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर द्वारा बीएसएफ कैम्पस बिजनर्वमे बाजरा मेला का अयोजन किया और उनके लाभों और विभिन्न व्यंजनों के बारे में जानकारी दी।

बीएसएफ के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के सीमा सुरक्षा बल के कैम्पस में बाजरा मेले का उद्घाटन *श्री अजय लूथरा, डीआईजी बीएसएफ* सेक्टर हेडक्वार्टर और श्री संजय तिवारी (कमान्डेंट) 124 वाहिनी की देखरेख में किया गया. इस मिलेट्स मेले में सीमा सुरक्षा बल ऑफिसर्स, अधिनस्थ आधिकारी, जवान और उनके परिवार वालो ने भी हिस्सा लिया
बीएसएफ द्वारा रागी बालूसाई, चूरमा रागी, बाजरा इडली, ज्वार गुलाब जामुन, बाजरे की पकौड़ी, रागी लड्डू आदि जैसे मोटे अनाज से बनी विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित करते हुए कई स्टॉल लगाए गए थे।

बीएसएफ ने सीपीसी स्टॉल भी लगाया और लोगों ने अपनी जरूरतों का सामान खरीदा। बीएसएफ अधिकारियों ने बाजरा के फायदों के बारे में जानकारी दी और बाजरा को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया ताकि लोग स्वस्थ रह सकें और बीमारियों से दूर रह सकें।

Author