Trending Now







बीकानेर,उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बीकानेर(उरमूल डेयरी)द्वारा दूध का दूध-पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन जयनारायण व्यास सर्किल स्थित श्रीदेव सरस बूथ पर शिविर आयोजित कर आमजन द्वारा लाए गए दूध के सैम्पल की निःशुल्क जांच की।अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि कुल 23 सैम्पल लिए गए जिसमें से 20 सैम्पल फैल और केवल 03सैम्पल पास हुए।बूथ संचालक देवाराम ने भी जांच शिविर में सहयोग किया।

उरमूल डेयरी के मार्केटिंग हैड मोहनसिंह खीचड़ ने बताया कि खुली टँकी के दूध से रोगाणु होने की पूर्ण सम्भावना हो सकती है, वह दूध अशुद्ध और सिंथेटिक भी हो सकता है।जिससे टीबी, मधुमेह, रक्तचाप, कर्क रोग,आंखों, त्वचा, गुर्दा और पेट की अन्य बीमारियां होने की पूर्ण सम्भावना हो सकती है।इसलिए आम उपभोक्ताओं को दूध की जांच समय समय पर अवश्य करवानी चाहिए।
उरमूल डेयरी नकली और मिलावटी दूध की निःशुल्क जांच के लिए सम्पूर्ण जिले में आगामी 17 फरवरी तक विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक कर रही है।साथ ही डेयरी की ओर से सरस दूध का 200मिली दूध का पाउच और नये साल का कलेण्डर मुफ्त में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है।कल सोफिया स्कूल के पास शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस अभियान पर स्थानीय उपभोक्ताओं प्रियंका, मीना गोस्वामी, अतुल अरोड़ा, जीतेन्द्र सेठी आदि ने उरमूल डेयरी के जांच अभियान की प्रशंसा की तथा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान पूरे वर्ष सतत चलना चाहिए।

Author